परसों से वीडियो देख रहे थे कि नैनीताल में जिला पंचायत के कुछ सदस्यों को रेनकोट पहने लोगों का एक समूह (गिरोह) घसीट- घसीट कर ले जा रहा है, गाड़ी में बैठा रहा है और फिर चंपत हो जा रहा है. हल्ला मच गया कि जिला पंचायत सदस्यों का दिन दहाड़े अपहरण हो गया ! मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया, परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवा दी !
लेकिन तस्वीरें और वीडियो में जबरन उठाए जाते नज़र आ रहे उक्त जिला पंचायत सदस्यों ने वीडियो जारी करके कहा कि उनका कोई अपहरण नहीं हुआ,वो तो "अपनी मर्जी से" घूमने गए हैं !
अब माज़रा समझ में आया. जैसे सुबह समय पर उठने के लिए लोग अलार्म लगाते हैं, वैसे ही इन जिला पंचायत सदस्यों ने घूमने जाने के लिए समय पर "उठाने" के लिए बॉउंसर लगाए हुए थे ! वोटिंग के चक्कर में इन जिला पंचायत सदस्यों को याद ही नहीं था कि इन्हें घूमने भी जाना है. पर बॉउंसर ठहरे ड्यूटी के पक्के, फ़र्ज़ के फरमाबरदार ! भारी बारिश में रेनकोट पहन कर आए थे,ड्यूटी निभाने ! उन्होंने जैसे ही देखा कि घूमने जाने का समय बीता जा रहा है तो उन्होंने तत्काल अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए, इन जिला पंचायत सदस्यों को उठाया और " अपनी मर्जी से" घूमने जाने के लिए रवाना कर दिया !
कुछ नामुराद कह रहे हैं कि जब इन्हें उठाया जा रहा था तो पुलिस मूकदर्शक बनी रही. अरे नासमझो, पुलिस भी तो जानती थी कि इन्हें घूमने जाना है. पुलिस तो खुद उससे पहली रात होटल- होटल की खाक छान रही थी, नेता प्रतिपक्ष और हल्द्वानी विधायक के होटल में तक पुलिस गयी थी रात में, किसलिए ? अरे भई, इन जिला पंचायत सदस्यों को यह बताने के लिए कि कल तुमने "अपनी मर्जी से" घूमने जाना है, भूल मत जाना बे ! एसएसपी साहेब ने तो कोर्ट में बकायदा पांच दिन पुराने एफिडेविट पेश किये इनके, वो अलग बात है कि उन स्टाम्पों पर तारीख और समय पांच दिन पुराना नहीं था बल्कि उसी दिन और उसी समय का थे, जिस वक्त कोर्ट में सुनवाई चल रही थी !
लब्बोलुआब यह है कि ये जिला पंचायत सदस्य "अपनी मर्जी से" घूमने जा सकें, इसके लिए बॉउंसरों, पुलिस और सत्ता पक्ष ने एड़ी-चोटी का जोर लगाया हुआ था ! यही रामराज है मित्रो कि मरने- मारने की हद तक जा कर भी लोगों को बॉउंसरों के जरिये जबरन उठा कर, "अपनी मर्जी से" घूमने भेज दिया जाए !
बॉउंसरों के द्वारा घसीट कर "अपनी मर्जी से" घूमने जाने की इस कथा में कौन घूम रहा है, किसे घुमाया जा रहा है, बस यही समझने की बात है !
-इन्द्रेश मैखुरी
1 Comments
😀😀😀
ReplyDelete