प्रति,
श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय,
उत्तराखंड शासन, देहरादून.
श्रीमान शिक्षा मंत्री महोदय,
उत्तराखंड शासन, देहरादून.
महोदय,
बीते दिनों अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, सितेल, जिला चमोली में अतिथि शिक्षक के तौर पर कार्यरत श्री रमेश रावत का आकस्मिक निधन हो गया. एक युवा का इस तरह देहावसान होना अत्यंत दुखद है.
इससे अधिक दुखद यह है महोदय कि 2015 से विभिन्न राजकीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षक के तौर पर निरंतर सेवाएं देने के बावजूद उनके दुखद देहावसान के बाद उनके लिए न किसी तरह के बीमा, मुआवजे या सामाजिक सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है. परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य के असमय काल कवलित हो जाने के बाद उनका परिवार, जिसमें बूढ़े मां-बाप, पत्नी और तीन वर्ष का पुत्र है, पूरी तरह से असहाय स्थिति में आ गए हैं.
असमय काल कवलित हुए श्री रमेश रावत के परिवार की दुर्दशा न हो, इसके लिए निवेदन है कि सरकार ठोस कदम उठाए. साथ ही बिना किसी चिकित्सा सुविधा, किसी तरह के बीमा के बिना काम करने वाले अतिथि शिक्षकों के बारे में भी सरकार समुचित नीति बनाए ताकि किसी तरह के आकस्मिक संकट में उनकी व उनके परिजनों की सुरक्षा हो सके.. सभी अर्हताओं और योग्यताओं को पूरा करके विधिवत नियुक्त किये गए अतिथि शिक्षकों को स्थायी एवं नियमित करने के बारे में सरकार को प्रभावी उपाय करना चाहिए.
श्री रमेश रावत के परिवार को तुरंत राहत देने के प्रभावी उपाय करने का निवेदन भी राज्य सरकार से है.
सधन्यवाद,
सहयोगाकांक्षी,
इन्द्रेश मैखुरी,
राज्य सचिव, भाकपा(माले)
उत्तराखंड
(यह पत्र ई मेल और व्हाट्स ऐप से भेज दिया गया है)
0 Comments