cover

कर्णप्रयाग में महिला पहलवानों के समर्थन में प्रदर्शन

 







जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रही महिला पहलवानों के समर्थन में  कर्णप्रयाग में थाली बजा कर प्रदर्शन हुआ तथा सभा के पश्चात राष्ट्रपति को निम्नलिखित ज्ञापन, उपजिलाधिकारी, कर्णप्रयाग के जरिये प्रेषित किया गया.









प्रति,

    महामहिम राष्ट्रपति महोदया,

     भारत गणराज्य, नयी दिल्ली. 


द्वारा : श्रीमान उपजिलाधिकारी, कर्णप्रयाग 


महामहिम,

          कॉमनवैल्थ से लेकर ओलंपिक तक देश की झोली पदकों से भरने वाले पहलवान, नयी दिल्ली में जंतर-मंतर पर कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. 







उनका आरोप है कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह, महिला पहलवानों का यौन शोषण करते हैं, इसलिए उनके विरुद्ध कार्यवाही की जानी चाहिए. 






महामहिम, यह बेहद अफसोस की बात है कि “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” का नारा देने वाली सरकार के राज में देश की महिला खिलाड़ियों के यौन शोषण के आरोपी के खिलाफ एफ़आईआर करवाने के लिए भी उच्चतम न्यायालय को हस्तक्षेप करना पड़ा रहा है. ऐसा इसलिए क्यूंकि आरोपी, सत्तापक्ष से संबंधित है. 









महामहिम, खेल संघों के पदाधिकारियों पर खिलाड़ियों के यौन शोषण के आरोप का यह इकलौता मामला नहीं है. 







बीते मार्च के महीने में उत्तराखंड में चमोली जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव और कोच नरेंद्र शाह का क्रिकेट में भविष्य बनाने की इच्छुक बच्ची से बेहद अश्लील बातें करता हुआ ऑडियो वाइरल हुआ. मुकदमा दर्ज हुआ और आरोपी को गिरफ्तार होते ही तुरंत जमानत मिल गयी. 






इस तरह देखें तो खेल संघों के पदाधिकारियों द्वारा खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न और ऐसे करने के आरोपियों का त्वरित बचाव, दोनों ही आम हैं. यह इसी तरह चलता रहा तो देश भर में खेल में करियर बनाने की इच्छुक युवतियों के लिए घर से बाहर निकलना ही मुश्किल हो जाएगा. यह कैसी विडंबना है कि खेल संघ, यौन कुंठा से भरे लोगों के कब्जे में हैं ? 





महामहिम, खेल और खिलाड़ियों को ऐसे लोगों से मुक्त कराने के लिए आवश्यक है कि महिला पहलवानों द्वारा उठाए गए मामले में कठोर कार्यवाही हो. बृजभूषण शरण सिंह को तत्काल भारतीय कुश्ती संघ और संसद से बर्खास्त करके गिरफ्तार किया जाये. इस प्रकरण की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाये. 

उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के प्रकरण में भी जांच एवं समुचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए. 

सधन्यवाद

  इन्द्रेश मैखुरी 

राज्य सचिव, भाकपा(माले) 


सुभाष गैरोला 

पूर्व अध्यक्ष, नगरपालिका,कर्णप्रयाग 


मुकेश नेगी

जिला अध्यक्ष, कॉंग्रेस


बीरेन्द्र सिंह मींगवाल 

अध्यक्ष, व्यापार संघ, कर्णप्रयाग 


मदन मोहन चमोली 

गढ़वाल कमेटी सदस्य, भाकपा(माले)


अरविंद चौहान 

संयोजक, परिवर्तन यूथ क्लब


किशन सिंह बिष्ट

गढ़वाल कमेटी सदस्य, भाकपा(माले) 



 सुभाष रावत 

पूर्व कनिष्ठ प्रमुख, कर्णप्रयाग 


 राजेन्द्र सिंह नेगी 

जिला सचिव, डीवाईएफ़आई 


कुशल बिष्ट 

माकपा 


बीना कुँवर 

राकेश कोटियाल 

युवा नेता


गौतम मिंगवाल 

ग्राम प्रधान, मटियाला  


देवराज रावत 

महामंत्री, व्यापार संघ, कर्णप्रयाग 


भगवती प्रसाद थपलियाल 

पूर्व जिला संयोजक, आप


अनूप चौहान 

पूर्व जिला अध्यक्ष, आप 


आयुष नेगी 

 अध्यक्ष ,छात्र संघ, कर्णप्रयाग 

आयुष राज 

उपाध्यक्ष, छात्र संघ, कर्णप्रयाग 


जयविशाल रावत 

क्षेत्र पंचायत सदस्य, सिरण 


पुष्कर रावत 

युवा नेता कांग्रेस


अजय किशोर भण्डारी 

अध्यक्ष, कॉंग्रेस सेवा दल यूथ ब्रिगेड 

राम दयाल 

सचिव, अंबेडकर स्मृति समिति, कर्णप्रयाग 


संदीप कुमार 

युवा नेता, कांग्रेस


Post a Comment

0 Comments