प्रति,
1. श्रीमान
मुख्यमंत्री महोदय,
उत्तराखंड शासन,
देहरादून.
2. श्रीमान
उच्च शिक्षा मंत्री महोदय,
उत्तराखंड शासन, देहरादून.
महोदय,
उत्तराखंड में वर्ष 2016 के बाद अब तक एक भी बार यू-सेट (USET) परीक्षा आयोजित नहीं हुई. राज्य में उच्च शिक्षा में प्राध्यापक के तौर पर अपना भविष्य बनाने का सपना संजोने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह भारी धक्का है. असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की अनिवार्य अर्हताओं में से एक यू-सेट क्वालीफाई करना भी है. महोदय, अभ्यर्थी यह परीक्षा तभी पास कर सकेंगे, जब राज्य में यह परीक्षा आयोजित होगी. विडंबना यह है कि राज्य में यू-सेट परीक्षा तो आयोजित नहीं हो रही है, लेकिन राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की विज्ञप्तियाँ निकाल रही हैं. अंतिम नियुक्ति प्रक्रिया 27 जुलाई 2022 को माननीय उच्च न्यायालय द्वारा निरस्त कर दी गयी है.
इस संदर्भ में यह भी गौरतलब है कि 2021 में श्रीमान
उच्च शिक्षा मंत्री महोदय ने यह परीक्षा आयोजित कराने के निर्देश भी दिये थे, परंतु परीक्षा नहीं हो सकी.
उत्तराखंड के
युवा, राज्य के राजकीय महाविद्यालयों में शिक्षण की अनिवार्य अर्हता हासिल कर
सकें, इसके लिए निवेदन है कि तत्काल यू-सेट की परीक्षा
आयोजित करवाई जाए.
सधन्यवाद,
सहयोगाकांक्षी,
इन्द्रेश
मैखुरी,
गढ़वाल सचिव,
भाकपा(माले)
(नोट :यह पत्र संबन्धित को ईमेल और व्हाट्स ऐप द्वारा भेज दिया गया है )
0 Comments